Next Story
Newszop

मास्टर प्लान और बाईलॉज की समीक्षा करे सरकार : चेंबर

Send Push

रांची, 6 मई .

भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी करने में विलंब और मास्टर प्लान में संशोधन के लिए राजाधानीवासियों के आवेदन पर कार्रवाई हो सके इसे लेकर चेंबर की बैठक हुई. चेंबर भवन में मंगलवार को हुई. बैठक में मामले को लेकर गठित विशेष समिति के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की.

बैठक में योजना को प्रभावी करने में होनेवाले विलंब पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर विकास विभाग की ओ से प्रस्तावित योजना के ड्राफ्ट पर चेंबर, क्रेडाई, बिल्डर्स एसोसिएशन और आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने वर्ष 2022 में अपनी रिपोर्ट दी थी.

समिति के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि राज्यहित में विभाग की ओर से प्रस्तावित इस योजना को जल्द प्रभावी किया जाना जरूरी है. इस प्रयास से सरकार को करोडों रुपए राजस्व की प्राप्ति होगी और लोग मानसिक तनाव से मुक्त हो सकेंगे.

पांच वर्षों में प्रावधानों की हो समीक्षा और पुनर्विचार

बैठक के दौरान रांची मास्टर प्लान 2037 एवं झारखंड बिल्डिंग बाईलॉज-2016 के प्रावधानों की समीक्षा भी की गई. कहा गया कि रांची मास्टर प्लान 2037 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक पांच वर्षों में प्रावधानों (विशेषकर लैंड यूज) की समीक्षा और पुनर्विचार करने का प्रावधान निर्धारित किया गया है. कुछ कारणों से पिछले आठ वर्षों से इस महत्वपूर्ण प्लान के प्रावधानों की समीक्षा नहीं की जा सकी है. इससे भू-मालिक अपनी भूमि का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. रांची नगर निगम ने भूमि उपयोग एवं झारखंड बिल्डिंग बाईलॉज-2016 में शहरवासियों की ओर से सुझाये गये सभी बदलावों को नगर विकास विभाग को जारी कर दिया है.

वर्तमान में यह फाइल विभागीय अनुमोदन के लिए लंबित है.

इस दौरान चैंबर ने विभागीय मंत्री और सचिव को पत्राचार कर यह सुझाया गया कि स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधित्व से एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन कर रांची मास्टर प्लान-2037 एवं झारखंड बिल्डिंग बाईलॉज के प्रावधानों की समीक्षा की जाय.

विभाग के इस प्रयास से मास्टर प्लान को वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अपग्रेड करने में सहायता मिलेगी. यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस मामले में चैंबर मंत्री और विभागीय सचिव से मिलकर, समस्याओं के निराकरण का आग्रह करेगा.

बैठक में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यशक्ष किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, आर्किटेक्ट अरूण कुमार, क्रेडाई के सचिव आलोक सरावगी, सदस्य अजय बथवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now