Next Story
Newszop

मोदीनगर सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, तीन घायल

Send Push

गाजियाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मोदीनगर इलाके में शनिवार की देर रात में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही एंबुलेंस ने एक मोटरसाइकिल व स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी। दो कांवड़ियों की मौत हो गयी, जबकि तीन घायल हो गए। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक कांवड़िये की हालत गम्भीर बताई गई है। यह एम्बुलेंस मोदीनगर स्थित जीवन अस्पताल की बताई जा रही है। पांचों कांवड़िये मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। मृतक कांवड़ियों की पहचान नहीं हो सकी है।

डीसीपी ग्रामीण एस. एन. तिवारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात तकरीबन पौने 12 बजे की है। यह एम्बुलेंस मेरठ से मरीज को छोड़कर मोदीनगर की ओर जा रही थी।

तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल व स्कूटी को टक्कर मार दी।

एंबुलेंस की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दाेपहिया वाहन पर सवार युवक टक्कर लगने के बाद कई फीट हवा में उछल कर काफी दूर जा गिरे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर के जीवन अस्पताल और मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल एंबुलेंस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now