वेटिकन सिटी, 11 मई . पोप लियो चौदहवें ने रविवार को अपने साप्ताहिक संबोधन के दौरान यूक्रेन और गाजा में शांति की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया और दुनिया भर की माताओं को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
वेटिकन में सेंट पीटर्स स्क्वॉयर में हजारों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पोप ने कहा, इस समय जब दुनिया कई संघर्षों से जूझ रही है, हमें प्रार्थना, सहानुभूति और कार्यवाही की आवश्यकता है.
उन्होंने खासतौर पर यूक्रेन और गाजा पट्टी का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के लोगों को अत्यधिक पीड़ा और असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है, और अंतरराष्ट्री समुदाय को चाहिए कि वह संवाद और करुणा के मार्ग को अपनाए.
पोप लियो चौदहवें ने अपने संदेश में यह भी कहा, मैं दुनिया भर के नेताओं से अपील करता हूं कि वे अपने राजनीतिक और व्यक्तिगत मतभेदों को दरकिनार करके मानवता की भलाई के लिए काम करें. शांति कोई कमजोरी नहीं, बल्कि सबसे बड़ी ताकत होती है.
इस अवसर पर उन्होंने मदर्स डे पर विशेष संदेश देते हुए कहा, मां जीवन की जननी होती है, और उनकी भूमिका इस दुनिया में ईश्वर की करुणा का सबसे जीवंत उदाहरण है. मैं हर मां को उनके प्रेम, बलिदान और देखभाल के लिए धन्यवाद देता हूं.
पोप ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपनी-अपनी माताओं के लिए दुआ करें, चाहे वे जीवित हों या दिवंगत, और समाज में मातृत्व के महत्व को हमेशा याद रखें.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
भारतीय सेना का दावा, 'हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था'
Buddha Purnima 2025: दुर्लभ नक्षत्रों से खुलेंगे धन लाभ के द्वार, इन राशियों को होगा अपार फायदा!
Rajasthan: 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, हो जाएं आप भी तैयार
सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, क्या है नया रेट, जानें पूरी खबर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मासिक धर्म स्वच्छता शिक्षा और सर्वेक्षण को मिला समर्थन