भरतपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में गंभीर नदी में डूबे एक युवक का शव रविवार को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। शनिवार को नहाते समय युवक अचानक पानी में डूब गया था।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मंगल सिंह (22) निवासी बरकोली गांव के रूप में हुई है। उच्चैन थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि सेवला हेड से केवलादेव नेशनल पार्क के लिए गंभीर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को मंगल सिंह नहाने के लिए नदी में उतरा था, तभी गहरे पानी में जाने से डूब गया।
डूबते समय युवक ने मदद के लिए आवाज लगाई। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक छात्र ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक मंगल सिंह पानी में डूब चुका था।
घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया जिसने तीन घंटे तक तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को शव पानी की सतह पर आ गया, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
Entertainment News- OTT प्लेटफॉर्म पर इन सीरीज को मिले ज्यादा व्यूज, जानिए इनके बारें में
अंग्रेजों के साथ हुई डील का फायदा उठा लो... सरकार ने इंडस्ट्री से कहा- खूब बनाओ, खूब बेचो
BCCI ऑफिस में हुई चोरी, रोज दफ्तर आने वाला ये शख्स ही उड़ा ले गए लाखों का माल
Hair Care Tips- क्या बारिश में भीगने पर आपके बालों से बदबू आती हैं, इन घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
राजस्थान में पुलिस हिरासत बनी काल! युवक की मौत के बाद थानाधिकारी समेत 23 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जाने पूरा मामला