नई दिल्ली, 14 अप्रैल . दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को गोविंदपुरी में आयोजित आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि संविधान के जरिए करोड़ों भारतीयों को आत्मसम्मान, अधिकार और न्याय दिलाने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव को वह शत-शत नमन करती हैं.
आतिशी ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से देश में हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाए. उनका संविधान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और आगे बढ़ने का बराबरी का अवसर मिले. उनके इसी सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि हम संविधान की ताकत के साथ हर तानाशाही और अत्याचार का मुकाबला करते हुए इस देश के लिए देखे बाबा साहेब के सपनों को जरूर साकार करेंगे.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
आचार्यकुलम् में स्वयं को गढ़ने की मिलती है दीक्षा: रामदेव
बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सप्ताहभर खुला रहेगा प्रयाग पोर्टल
शूरा फिर से बनने जा रही हैं मां? क्लिनिक के बाहर अरबाज खान हाथ थामकर ले जाते दिखे तो सबकी निगाहें कपल पर थमी
Korba News: हादसे के 48 घंटे बाद बरामद हुए 5 लापता शव, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी था पिकअप, कई लोगों ने तैरकर बचाई थी जान
पटना में निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन