प्रयागराज, 15 मई . सिविल लाइंस पुलिस ने युवक को गोली मारने वाले अपराधी को राजापुर कब्रिस्तान के समीप से गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया. पकड़े गये युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़ा गया युवक प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव निवासी मोहम्मद अख्तर पुत्र हैदर अली है.
उल्लेखनीय है कि 12 मई को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के धोबी घाट चौराहे पर शानू नाम के एक व्यक्ति को मोहम्मद अख्तर ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर घायल करने के बाद फरार हो गया था . पुलिस ने शानू के तहरीर पर थाना सिविल लाइन्स में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस टीम ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
बॉलीवुड सितारों की मुंबई में धूमधाम: 15 मई 2025 की खास झलकियाँ
Halle Bailey ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ सुरक्षा आदेश प्राप्त किया
राजपुरा में शादी के दौरान दुल्हन के साथ बवाल, आरोपी गिरफ्तार
टेलर स्विफ्ट के पास मानव अवशेषों की खोज से क्षेत्र में दहशत
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी