अगली ख़बर
Newszop

जिलाधिकारी ने दीपावली पर भांतू समुदाय के जरूरतमंदों को दी खाद्यान्न किट

Send Push

मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिलाधिकारी अनुज सिंह Monday को आदर्श कॉलोनी स्थित भांतू समुदाय परिवारों के बीच पहुंचे और करीब 50 गरीब और जरूरतमंद परिवारों काे खाद्यान्न किट बांटी. जिसमें दैनिक उपभोग की वस्तुएं यथा आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, मसाले आदि की किट एवं उपहार प्रदान किए.

जिलाधिकारी ने भांतू समुदाय के परिवारों से बातचीत की और उनकी जरूरतों के बारे में भी जानकारी ली. डीएम ने कहा कि दीपावली पर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस समुदाय के जरूरतमंद परिवार भी दीपावली पर्व को उत्साहपूर्व मनाएं तथा उन्हें किसी प्रकार की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े.

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर राम मोहन मीणा, प्रशिक्षु आईएएस आदित्य श्रीवास्तव, डीएसओ अजय प्रताप सिंह, एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह, चौकी प्रभारी फकीरपुरा देवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पार्षद एवं समाजसेवी हरदीप आदि मौजूद रहे.

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें