Next Story
Newszop

पुलिस ने जेवर चोरी कांड का किया उद्भेदन,6गिरफ्तार

Send Push

पूर्वी चंपारण,01 जुलाई (Udaipur Kiran) ।पुलिस ने बीते 15 जून को मलाही थानाक्षेत्र के मलाही बाजार में हुए जेवर चोरी कांड का सफल उद्भेदन करते छह अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है।

मलाही बाजार निवासी रत्नेश कुमार ने बीते दिनो अपने घर से गहना चोरी होने के संबंध में लिखित आवेदन पुलिस को दिया था।उक्त आवेदन के आलोक में एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड में चोरी की गई जेवरो को गला हुए रूप तथा कुछ नव निर्मित रूप में बरामद करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्तो की पहचान संदीप कुमार पिता राधा मोहन साह थाना मलाही,किशन कुमार उर्फ भोला,पिता अरविन्द राम थाना मलाही,नितेश कुमार नीधि, पिता हरिन्द्र सहनी थाना-मलाही,दुर्गेश कुमार पिता राजकिशोर ठाकुर,थाना मलाही, सुदामा शुक्ल, पिता श्रीनारायण शुक्ल थाना मुफ्फसिल व विनय कुमार (जोहरी), पिता तारकेश्वर साह,रानी पकड़ी, थाना मुफ्फसिल सभी जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई है।पुलिस ने इनके पास से चाँदी 01 सेट पायल एवं 02 पीस बिछिया,3.5 मिलीग्राम एक सोने का गोल टुकड़ा,ढोलना-02 पीस वजन 2.76 ग्रा०,जेन्टस अंगुठी 4.47 ग्राम,लेडिज अंगुठी 1.99 ग्राम, हार 02 पीस 17.01 ग्राम, मंगलसूत्र 02 पीस (3.58 ग्राम),नथिया 02 पीस (7.14 ग्रा0),टीका 02 पीस (5.45 ग्राम),झाली 02 जोड़ा (4.07 ग्रा०), कुल सोना 49.680 ग्राम बरामद किया है।पकड़े गये सभी अभियुक्तो के विरूद्ध अग्रतर कारवाई की जा रही है।

छापेमारी टीम में डीएसपी रंजन कुमार के अलावे अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पी.के सामर्थ,अवर निरीक्षक रत्नेश्वर कुमार सिंह,एएसआई अरविन्द कुमार यादव व मलाही थाना के सशस्त्र बल व चौकीदार शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now