Top News
Next Story
Newszop

दिल्ली में दिखे असल जिंदगी के रोमियो-जुलियट, लड़की ने काटी कलाई, खून से लथपथ प्रेमिका को देख प्रेमी की मौत

Send Push

Delhi News: रोमियो और जुलियट की कहानी तो सबने सुनी हुई है। इस दुखद कहानी में रोमियो को लगता है कि जूलियट मर चुकी है, जिसके कारण वह जहर पी लेता है और उसकी मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली से भी सामने आया है, जो असल जिंदगी के रोमियो और जुलियट की कहानी की तरह है। यहां एक लड़की ने अपना जीवन खत्म करने की कोशिश की और उसकी वीडियो प्रेमी को भेजी। प्रेमिका को बचाने की चक्कर में प्रेमी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत
पूर्वी दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने जुनून में अपना जीवन खत्म करने की कोशिश की और इसकी वीडियो बनाकर अपने प्रेमी को भेजा। जैसे ही प्रेमी ने लड़की के कटे हुए घाव को देखा वह तुरंत उसे अस्पताल ले गया। लेकिन बहते खून का नजारा शायद लड़के लिए ज्यादा था, जिसके कारण दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। लेकिन डॉक्टरों ने लड़की को बचा लिया। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में ये चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आस-पास के लोगों के साथ दोनों के दोस्तों से भी मामले को लेकर पूछताछ की। ताकि पता लगाया जा सके की आखिर मामला है क्या।

विवाद के कारण लड़की ने की सुसाइड की कोशिश
पूछताछ में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, महिला लॉ की पढ़ाई कर रही थी और अपने करियर को लेकर गंभीर थी। वहीं लड़का अपने करियर को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं था और अक्सर पार्टी करके लड़की को परेशान करता था। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लड़की का युवक के किसी रिश्तेदार से रिलेशनशिप को लकर झगड़ा हो गया। खुद को अपमानित महसूस करते हुए वह घर आई और 11:30 बजे कलाई काट ली। इसकी वीडियो बनाकर युवक को भेज दी। वीडियो देख परेशान युवक ने युवती की मां को इसकी सूचना दी और उनके घर पहुंचा। वहां से युवती को लेकर अस्पताल पहुंचा।


अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने महिला का इलाज शुरू किया और उसे होश में लाने की कोशिश करने लगे। वहीं दूसरी तरफ युवक नर्स को घटना के बारे में जानकारी देने लगा। प्रेमिका को खून में लथपथ देख वो बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई। डॉक्टर युवती को बचाने में सफल रहे लेकिन युवक को नहीं बचा पाए। पुलिस ने युवक के शव को परिवार को सौंप दिया है और युवती के सही होने पर उसे काउंसलिंग दी जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now