अंतरराज्यीय हथियार तस्कर साजिद उर्फ पिस्टल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर तस्कर मुनीर व उसके साथियों को छह पिस्टल की खेप सप्लाई करने जा रहा था। साजिद लॉरेंस गैंग के सदस्यों के साथ ही यूपी, दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड में भी हथियार सप्लाई कर चुका है। अंतरराज्यीय तस्कर अनिल बंजी गैंग से भी उसके संबंध पाए गए हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मेरठ निवासी साजिद उर्फ पिस्टल वर्ष 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है।
सोमवार रात साजिद जुल्फिकार, शादाब व मुनीर को हथियारों की खेप देने जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। साजिद के कब्जे से छह विदेशी पिस्टल व 12 मैगजीन बरामद हुई हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से मंदीप उर्फ पाजी से हथियारों की सप्लाई लेकर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली व हरियाणा के कई गैंग को पिस्टल सप्लाई कर रहा था। उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के साथ ही अनिल बंजी को भी पिस्टल सप्लाई की है। वह मुनीर, जुल्फिकार और शादाब को 100 से ज्यादा पिस्टल सप्लाई कर चुका है। साजिद पर अब तक 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
22 हजार में पिस्टल खरीदकर 40 हजार में बेचता था
साजिद मध्य प्रदेश से बस में सवार होकर बैग में पिस्टल छिपाकर लाता था। वहां से 22 हजार में पिस्टल खरीदकर यहां 40 हजार रुपये में बेचता था। साजिद ने बताया कि वह कई गिरोहों से ऑर्डर मिलने पर ही एमपी से पिस्टल लाता था। साजिद 2011 से हथियारों की सप्लाई कर रहा है। 14 साल में वह पांच सौ से ज्यादा पिस्टल और तमंचे सप्लाई कर चुका है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है कि साजिद किस गिरोह से जुड़ा है।
You may also like
श्रावणी मेला की सफलता के लिए विभागों में आपसी समन्वय जरूरी : उपायुक्त
मुख्यमंत्री ने मंत्री हफीजुल हसन के स्वास्थ्य की ली जानकारी
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर 2-1 सीरीज़ की अपने नाम