मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस हमले की गूंज से जहां देश में खुशी का माहौल है वहीं बॉलीवुड में भी नया जोश देखने को मिला। लेकिन इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आखिर क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक बजे एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ नंबर डाला, उसके आगे कुछ भी नहीं लिखा।
अमिताभ की पोस्ट में लिखा- "टी 5371"
ऐसे में उनके इस पोस्ट को 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यूजर्स उनके इस मौन से खफा हैं और कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि बिग बी ने ऐसा पहले भी पहलगाम हमले के दौरान किया था। उन्होंने तब भी ब्लैंक पोस्ट शेयर किया था। एक यूजर ने बिग बी को ट्रोल करते हुए लिखा- "सर, अब तो कुछ बोलिए।"
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - 'इस पोस्ट का मतलब क्या है?' अन्य यूजर ने लिखा- 'कम से कम 'ऑपरेशन सिंदूर' ही लिख देते। हम समझ जाते।'
ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा- 'ऑपरेशन सिंदूर पर भी कुछ नहीं लिखना है.. जया जी नाराज हो जाएंगी', 'कुछ तो बोलिए बच्चन साहब। भारत माता की जय!!!'
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही बिग बी एक्स पर ब्लैंक पोस्ट कर रहे हैं, जो यूजर्स को खटक रहा है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत, सोनू सूद समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सेना के शौर्य को सलाम किया है। अभिनेता सोनू सूद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'न्याय हुआ।' अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लिखा, 'उन्होंने कहा था, पीएम मोदी को बता देना और पीएम मोदी ने उन्हें बता दिया।'
कंगना ने आगे लिखा, 'जो हमारी और देश की रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें। देश की सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई।'
--आईएएनएस
पीके/केआर
You may also like
आज का सोने का रेट चौंका देगा, जानें अपने शहर का भाव!
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच राष्ट्रविरोधी पोस्ट, दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ˠ
Jasprit Bumrah को लगेगा झटका, इंग्लैंड टूर पर Vice Captain के पद से भी हटा सकती है BCCI; इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ˠ