अगली ख़बर
Newszop

Asia Cup: जसप्रीत बुमराह के नाम दुबई में दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Send Push

खेल डेस्क। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में आठ दिनों में पाकिस्तान को दूसरी बार शिकस्त दी। रविवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

मैच में जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में 3 ओवर की गेंदबाजी की और 34 रन लुटा दिए। इस दौरान उनकी 11.30 की इकॉनोमी रेट रही। ये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पूरे टी20 कॅरियर का यह सबसे महंगा पावरप्ले स्पेल रहा। इससे पहले ऐसा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में खेले गए उस मैच में जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 31 रन खर्च किए थे।

पाकिस्तान ने भारत को मैच जीतने के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने अभिषेक शर्मा (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके ) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन का योगदान दिया।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें