इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के पूर्ण होने के बाद दशहरा आता है। वैसे आज के दिन किए गए कई छोट छोटे उपाय आपके लिए बड़े फायदेमंद हो सकते है। आज चौमुखी दीया जलाना अति शुभ होता है, चौमुखी दीपक के कुछ प्रभावशाली उपाय कर सुख-समृद्धि और धन का लाभ पाया जा सकता है, आइए दशहरा पर चौमुखी दीपक से जुड़े उपाय जानते है।
घर में चौमुखी दीपक जलाने का लाभ
धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में दशहरे के दिन चार मुंह वाला दीया यानी चौमुखी दीपक जलाया जाता है वहां पर देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है और चारों दिशाओं से यानी पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण से घर में सुख समृद्धि और सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।
घर में चौमुखी दीपक का उपाय
दशहरे की रात को चुपके से सरसों के तेल या घी का दीया जलाएं और फिर 2 से 3 लौंग दीये में ही डाल दें,. अब लौंग के सुगंध को पूरे घर में फैलाएं और फिर मुख्य द्वार पर रख दें, धन लाभ, स्वास्थ्य लाभ होगा और घर की शांति बनी रहेगी। मानसिक तनाव तो दूर होगा ही इसके साथ ही नकारात्मकता का घर में प्रवेश नहीं होगा।
किस दिशा में जलाए
बता दें कि दशहरे की रात को चौमुखी दीपक को घर के दक्षिण दिशा में जलाएं, घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और घर के सदस्यों का पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दशहरे की रात को अगर मां लक्ष्मी और अन्य सभी देवताओं को प्रसन्न करना है तो धन, गहने या कीमती सामान रखने वाली जगह पर चौमुखी दीपक जलाए. जैसे कि तिजोरी या अलमारी के पास, धन संबंधी सभी नकारात्मकता दूर होंगी।
pc-news24online.com
You may also like
IND vs WI: मियां भाई के आगे कोई नहीं टिकता, मोहम्मद सिराज ने इस खास लिस्ट में कर लिया टॉप, दिग्गज गेंदबाज भी ताकते रह गए मूंह
विश्व प्रसिद्ध मैसूर दशहरा की मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी आज निकलेगी, तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को किया नमन
दिल के कमजोर होने पर शरीर देता` है ये संकेत हार्ट अटैक आने से पहले संभल जाएं चेकअप कराएं
Pandit Chhannulal Mishra: शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि