इंटरनेट डेस्क। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की फसल भी खराब हो रही है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही बादल गरजने के साथ साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से आज भी लिए भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, नए विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हो सकती है।
राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में आ सकती है कमी
मौसम केंद्र के अनुसार, आज पश्चिमी राजस्थान के कुछ ज़िलों जोधपुर, बीकानेर में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है। हालांकि जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों में बारिश जारी रहने की संभावना है। कल से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है।
आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
टेक सपोर्ट स्कैम मामले में ईडी का एक्शन, दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों में मारी रेड
आत्मनिर्भर भारत योजना नहीं, एक राष्ट्रीय आंदोलन: प्रभुलाल सैनी
जान्हवी कपूर का नामकरण: श्रीदेवी की फिल्म से जुड़ी दिलचस्प कहानी
हिंदी साहित्य के शिखर पुरुष आचार्य शुक्ल ने किया युगों का मार्गदर्शन : दयाशंकर मिश्र
हत्या के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास