अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब इन लोगों को दी है बड़ी सौगातें

Send Push

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ब्यावर के जैतारण में आमनज को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मंगलवार को ब्यावर के जैतारण में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सीएम ने सेवा के संकल्प के साथ जैतारण से 362 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। इस दौरान उन्होंने 10 छात्रावास, 05 मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह, राजकीय देवनारायण आवासीय विद्यालय, रास, जैतारण, 16 सड़कों और 71 जल संरचनाओं का लोकार्पण किया। वहीं30 छात्रावासों और 21 सड़कों को शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से संचालित सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को मूर्त रूप देने का एक माध्यम है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

ग्रामीण सेवा शिविरों में हो रहे हैं ये काम

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि ग्रामीण सेवा शिविरों में रजिस्ट्री, पट्टे, गिरदावरी, कुर्रेजात, विभाजन, नामांतरण, प्रमाण पत्र और अन्य विभिन्न कार्य किए जाने के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी पात्र लोगों को जोड़ा जा रहा है। वहीं शहरी सेवा शिविरों में सड़कों, नालियों और सीवर लाइन की मरम्मत, सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण आदि के साथ ही जन्म-मृत्यु या विवाह पंजीयन, पट्टे, एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, नामांतरण, भवन स्वीकृति, टैक्स जमा, सीवर कनेक्शन, ईडब्लूएस प्रमाण पत्र आदि कार्य किए जा रहे हैं।

PC:dipr.rajasthan

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें