इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे ने रविवार को सिरोही के रेवदर में आंजणा कलबी चौधरी समाज द्वारा आयोजित अंजनी माताजी मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व सीएम ने बड़ी बात कही है। उस संबंध में उन्होंने एक्स पर पोस्ट भी की है। उन्होंने कहा कि गमों की आँच पर आँसू उबाल कर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो। तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पाँव से काँटा निकाल कर तो देखो।
उन्होंने बताया कि सिरोही के रेवदर में आंजणा कलबी चौधरी समाज द्वारा आयोजित श्री अंजनी माताजी मंदिर के जीर्णोद्धार, श्री उत्तमेश्वर महादेव एवं श्री राजेश्वर भगवान के नवनिर्मित मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
25 वर्षों की राजनीति ने बहुत कुछ सिखाया है, लेकिन सिरोही की पावन धरती ने हमेशा तलवार को म्यान में रखना सिखाया। सिरोही वह भूमि है, जहां तलवारें बनती हैं—और ये भी सिखाया जाता है कि तलवार को कब और कैसे म्यान में रखना चाहिए। इन 25 वर्षों में सिरोही सहित पूरे प्रदेश की जनता हमेशा मेरे साथ ढाल बनकर खड़ी रही।
हम अपने बच्चों—खासतौर पर बालिकाओं—को आत्मनिर्भर बनाएं
अब समय है कि हम अपने बच्चों—खासतौर पर बालिकाओं—को आत्मनिर्भर बनाएं, उन्हें सिखाएं कि अपनों का साथ और रिश्तों का मोल क्या होता है। जब बेटियाँ सशक्त होंगी, जब परिवार मज़बूत होंगे, तभी राजस्थान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। बेटियों को आत्मनिर्भर बनाइए, परिवारों को मजबूत कीजिए। यही है वह रास्ता जो राजस्थान को ऊँचाइयों तक ले जाएगा।
PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
विराट, बेथेल के अर्धशतक और शेफर्ड की तूफानी पारी से आरसीबी के 213/5
पाकिस्तान के सामने गोला-बारुद की बड़ी किल्लत, चार दिन भी युद्ध में टिकना मुश्किल
5 signs you might be in a toxic relationship, red flags that cannot be overlooked…
गज़ब! 50 वर्षों से कोई बीमारी नहीं, बाल अब भी काले, बाबा रामदेव खाते हैं 3 सब्जियां, सैकड़ों बीमारियों का जड़ से करेंगे सफाया 〥
IPL 2025 : शेफर्ड के बल्ले ने उगला आग, सबसे तेज अर्द्धशतक का बना दिया रिकॉर्ड...