Next Story
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने लिया है ये संकल्प, वर्ष 2027 तक करेगी ऐसा

Send Push

जयपुर। की भजनलाल सरकार ने अभी तक किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब सरकार किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए अपने स्तर पर कदम उठा रही है। ये बात सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सोमवार को सीकर जिले के दांतारामगढ़ स्थित प्रेमपुरा में आयोजित समारोह में गौ सेवक स्व. ईश्वर राम हिंडाला की मूर्ति का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करते हुए कही है।

सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि किसान अन्नदाता है और हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए हर क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। किसान सम्मान निधि में वृद्धि के साथ-साथ हम वर्ष 2027 तक कृषि के लिए दिन में बिजली आपूर्ति और शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।

सीएम भजनलाल ने इस दौरान पेपर लीक को लेकर भी बड़ बात कही है। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाते हुए पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की है।

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के योगदान का किया स्मर
सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने दांतारामगढ़ की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के योगदान का भी स्मरण किया। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने स्वर्गीय हिंडाला की धर्मपत्नी तारा देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।

PC:dipr.rajasthan

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now