इंटरनेट डेस्क। में इन दिनों लोगों का तेज गर्मी और लू का कहर झेलना पड़ रहा है। दिन के साथ ही अब रात में भी भीषण गमी से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश के सात जिले लू की चपेट में रहे। पांच जिलों में तो पारा 45 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी जयपुर और कोटा में तापमान ने 6 साल का रिकॉर्ड ही ध्वस्त हो गया है।
प्रदेश के इन दोनों जिलों में 6 साल में अप्रैल माह का सर्वाधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। आज 7 जिलों में तेज गर्मी पड़ने का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। आज और कल उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर में 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। चित्तौड़गढ़ में 45.2 और कोटा व टोंक में 45.1 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक तामपान रिकॉर्ड हुआ है। हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिले गर्मी का कहर लोगों को झेलना पड़ा है। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जयपुर साल 2018 के बाद अप्रैल में इतना तापमान दर्ज हुआ।
कल से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
मौसक विभाग के अनुसार, कल से प्रदेश में तेज गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। हवाओं की दिशा बदलने और राजस्थान में पश्चिमी हवाओं की जगह उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी।22 अप्रैल तक तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Bareilly News: बरेली में तेंदुआ ने किसान पर हमला किया, वन विभाग ने पिंजरा और ड्रोन कैमरा लगवाया
विश्व हिंदू परिषद ने की बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग
सीएम भजनलाल शर्मा का सीकर दौरे में सुरक्षा की चूक ! दिखाए काले झंडे, काफिला में सांड भी घुसा
संजौली मस्जिद के मालिकाना हक के कागज और नक्शा नहीं दे पाया वक्फ बोर्ड, अब 3 मई तक का समय
पत्नी और बेटियों को जिंदा जलाने के मामले में दोषी पति को फांसी, सास को उम्रकैद, कटिहार कोर्ट ने सुनाया फैसला