खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच ही बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जितेश शर्मा को अब एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। बीसीसीआई ने इसी महीने से शुरू हो रहे राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम की कप्तानी जितेश शर्मा को सौंपी है। टीम में वैभव सूर्यवंशी को भी जगह दी गई है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से इस महीने कतर में राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन किया जाना है।
इस टूर्नामेंट के लिए घोषित भारतीय टीम का उपकप्तान नमन धीर को बनाया गया है। राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आयोजन 14 नवंबर से होगा। भारतीय टीम यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। वहीं इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से 16 नवंबर को होगा। भारतीय टीम 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी। 21 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। 23 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी सहित कई युवा क्रिकेटरों का जलवा देखने को मिलेगा। वैभव सूर्यवंशी काफी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए की टीम
जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा। स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग





