इंटरनेट डेस्क। पिछले कुछ सालों में कोरोना महामारी के बाद से सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने का क्रेज काम होता गया है। अब फिल्मों की जगह धीरे-धीरे ओटीटी प्लेटफॉर्म लेते जा रहे हैं। पंचायत वेब सीरीज ऐसी ही एक ओटीटी प्रसारित वेब सीरीज है जिस पर लोगों ने बेशुमार प्यार लुटाया है। इसका सीजन आना लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता और दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार करते रहते हैं। अब आपको बता दें कि अगर आप भी इस वेब सीरीज को देखने के शौकीन है तो इससे जुड़ी एक बड़ी खबर आई है क्योंकि पंचायत सीजन 4 का टीजर जारी कर दिया गया है।
प्रधान जी और भूषण के बीच चुनावपंचायत वेब सीरीज के हर कैरेक्टर लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। खासकर इस वेब सीरीज के प्रधान जी और भूषण लोगों को खाते पसंद आते हैं। ऐसे में मार्क्स ने इस बार दर्शकों को खास तौर पर मनोरंजित करने की कोशिश की है। पंचायत के सीजन 4 में आपको प्रधान जी और भूषण के बीच चुनाव दिखाई देगा जो मुखिया के पद के लिए लड़ा जाने वाला है। मार्क्स ने पंचायत वेब सीरीज को मनोरंजक बनाने की हर संभव कोशिश की है और उनका दावा है कि इस बार दर्शकों को पहले की तुलना में ज्यादा मजा आने वाला है।
रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी
2025 में पंचायत वेब सीरीज लोगों को 90 के दशक की प्रेम कहानी दिखा रही है और वाहवाही भी बटोर रही है। पंचायत वेब सीरीज में सब कुछ दर्शकों को मजेदार लगता है खासकर रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी को लेकर अपडेट जानने के लिए तो दर्शक पागल नजर आते हैं। मेकर्स का कहना है कि इस बार दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ती नजर आएगी।
PC : youtube
You may also like
हिमाचल कैबिनेट की बैठक दो दिन चलेगी, रिटायरमेंट आयु बढ़ाने सहित बड़े फैसलों की संभावना
पुंछ के सुरनकोट में संदिग्ध आतंकी ठिकाने से गोला-बारूद का भंडार बरामद
Terrorists Helper Jumped Into River To Escape From Security Forces : कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाला युवक सेना से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत
One nation one tax: शराब पर राज्यों के अलग-अलग टैक्स से बढ़ी तस्करी, जानें क्या है समाधान
भारतीय रिज़र्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती, 2025-26 में क्या बदलाव होगा?