इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 11 नवंबर को अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने ताल ठोक दी है। भाजपा कांग्रेस से लेकर नीर्दलिय प्रत्याशी के समर्थन में जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है। वैसे अंता विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है ऐसे में यह सीट काफी चर्चाओं में है। जहां एक ओर कांग्रेस ने अंता सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है तो बड़े दिग्गज नेता अंता सीट पर प्रमोद जैन भाया के लिए प्रचार कर रहे हैं।
दिग्गज उतरे मैदान में
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, उन्होंने यहां एक रोड शो किया है, वहीं अब 6 नवंबर को सीएम भजनलाल शर्मा अंता उपचुनाव की कमान संभालेंगे, सीएम गुरुवार को एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं, इससे पहले वसुंधरा राजे भी यहां बीजेपी उम्मीदवार मोरपाल सुमन के लिए प्रचार करने पहुंची थी।
सीएम आज पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 नवंबर को अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत अपने चुनावी दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री इस दौरान अंता में भव्य रोड शो करेंगे, कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे बारां जिले के मांगरोल हैलीपैड पर पहुंचेंगे, इसके बाद दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
pc- ndtv raj
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




