खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुक्रवार को बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अपने होम ग्राउंड एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने आरसीबी को पांच विकेट से शिकस्त दी।
मैच में निर्धारित 14 ओवरों में आरसीबी की टीम नौ विकेट के नुकसान पर केवल 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने ये लक्ष्य पांच विकेट गंवाकर 12.1 ओवरा में ही हासिल लिया। इस हार से आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
ये आरसीबी की अपने घरेलू मैदान पर इस संस्करण में हार की हैट्रिक है। इस हार के साथ ही आरसीबी के नाम बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हाे गया है। आरसीबी ने अब तक अपने होम ग्राउंड में 94 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 46 मुकाबलों में उसे हार मिली है।
दिल्ली कैपिटल्स इस मामले में है दूसरे स्थान पर
लिस्ट में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है।उसे अपने होम ग्राउंड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 45 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर कुल 83 मैच खेले हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने होम ग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर 91 मैचों में से 38 में हार का सामना करना पड़ा है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 84 मुकाबलों में से 34 में हारी है। पंजाब किंग्स को मोहाली का आईएस बिंद्रा स्टेडियम 61 मैचों में से 30 मैचों में हार मिली है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
टोटो चालक का क्षत-विक्षत शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, अब 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे विश्वविद्यालों के डेमोंस्ट्रेटर
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी दावों की बाढ़, पीआईबी फैक्ट चेक ने झूठ का किया पर्दाफाश
सूरजपुर : महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस
आतंकवाद के खात्मे और भारतीय सेना की सफलता के लिए केदारनाथ में रूद्राभिषेक