इंटरनेट डेस्क। इब्राहिम जादरान (95) और मोहम्मद नबी (नाबाद 62) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 200 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के नाम वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में किसी टीम की वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 2024 में आयरलैंड को 174 रन से हराया था।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ये अफगानिस्तान की लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले उसने आयरलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वनडे में हराया था।
केवल 93 रन पर ढेर हो गई बांग्लादेश टीम
तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर 293 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों में 95 रन बनाए। वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए केवल 37 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार चौके और पांच छक्के शामिल थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम केवल 93 रन पर ढेर हो गई। पूरी टीम केवल 28वें ओवरों में ही ढेर हो गई। ओपनर सैफ हसन 43 रन बनाने में सफल रहे। अफगानिस्तान की ओर से बिलाल सामी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। राशिद खान 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
नेपाल: सुशीला कार्की ने बिपिन जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया, हमास ने सौंपा था शव
गोवर्धन पूजा पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, वीर आल्हा-ऊदल और रेजांगला युद्ध की झांकियां रहेंगी आकर्षण
वाराणसी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफ़िल सब्सिडी अभियान का शुभारंभ
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस का साथ मॉल में बदतमीजी, अनजान शख्स ने की गलत तरीके से छूने की कोशिश
शाहपुरा फायरिंग कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार