इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दौरान खासकर सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिया और कहा कि गृह मंत्रालय और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समय बनाते हुए कार्य करने की कोशिश करें।
सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयाससुबह के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे हालात में राष्ट्रीय विरोधी शक्तियां देश के अंदर सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने का प्रयास करती हैं। ऐसे में कम भजनलाल ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखें और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें जिससे कि प्रांत की शांति बनी रहे।
आपदा प्रबंधन की भी समीक्षाकम भजनलाल ने इसके बाद आपदा प्रबंधन की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अस्पतालों और चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। इसके साथ ही एंबुलेंस और ऑक्सीजन की उपलब्धता भी अस्पतालों में सुनिश्चित की जाए। कम भजनलाल ने बिजली पानी और आवश्यक बुनियादी संसाधनों की उपलब्धता पर भी जोर डाला और कहा कि इन हालातो में राज्य सरकार को देश के साथ खड़ा होना है।
PC : ABPNews
You may also like
भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब, एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए
शुक्रवार के उपाय: जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के सरल ज्योतिषीय उपाय
यूएई में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद फैसला
41 साल बाद मिली न्याय की किरण: गंगा देवी का अदालती संघर्ष
गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार