इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से किसानों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अब एक्स के माध्यम से कहा कि सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे। और सरकार? चुप है। बेरुखी से देख रही है। किसान हर दिन कर्ज में और गहराई तक डूब रहा है। बीज महंगे हैं, खाद महंगी है, डीजल महंगा है.. लेकिन एमएसपी की कोई गारंटी नहीं।
जब वो कर्ज माफी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है। आज की ही खबर देख लीजिए - अनिल अंबानी का ₹48,000 करोड़ का एसबीआई ;फ्रॉड। मोदी जी ने कहा था, किसान की आमदनी दोगुनी करेंगे- आज हाल ये है कि अन्नदाता की जिंदगी ही आधी हो रही है। ये सिस्टम किसानों को मार रहा है - चुपचाप, लेकिन लगातार और मोदी जी अपने ही पीआर का तमाशा देख रहे हैं।
PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने गिल, रन के मामले में गावस्कर को भी पीछे छोड़ा
'मौका मिला तो वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे', नितिन नबीन का तेजस्वी यादव पर हमला
मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं : कुंवर विजय प्रताप
बर्मिंघम टेस्ट : तिहरे शतक की ओर शुभमन गिल, भारत ने सात विकेट पर 564 रन बनाए
मराठी की आड़ में दादागिरी नहीं चलेगी, महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की चेतावनी