अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए मिला 237 रन का लक्ष्य, हर्षित राणा ने झटके चार विकेट

Send Push

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय टीम को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला है। हर्षित राणा (4 विकेट ) की कातिलना गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में केवल 236 रनों पर सिमट गई है। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो विकेट हासिल किए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। कप्तान मिशेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30 और ट्रैविस हेड 29 रन बनाने में सफल रहे। इनके अलावा कंगारू टीम को कोई भी बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं दे सका।

मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रन साझेदारी की। इस शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। भारत के सभी गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें