Next Story
Newszop

Rajasthan : बुजुर्ग व्यक्ति को प्यार से बुलाकर की अश्लील हरकत, फिर पोर्न साइट...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की जीवन को जितना आसान बना रहा है उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता जा रहा है। कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए करते हैं लेकिन बाद में उन्हें इसका हर्जाना भी भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है जहां एक लड़की और उसके साथी को बुजुर्ग के साथ गलत व्यवहार करने पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की ग्रुप में है और मामले की जांच चल रही है।

क्या है मामला

बिहार की वैशाली में रहने वाले 28 साल के सानू कुमार और उत्तर प्रदेश की 24 साल की स्मृति जैन पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। जानकारी के अनुसार दोनों ने 70 साल के बुजुर्ग को अपनी कर के पास बुलाया और फिर बहला फुसलाकर कर में बैठा लिया। इसके बाद लड़की ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी और आगे बैठे उसके साथ ही ने लड़की की हरकतों को कमरे में रिकॉर्ड कर लिया और पोर्न साइट में डालने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। जैसलमेर पुलिस का मानना है कि आरोपी इस तरह का वीडियो अक्सर आम लोगों के साथ बनाकर सोशल मीडिया और पॉर्न साइट्स में डाल करते थे। दोनों के पास और भी दूसरे लोगों के वीडियो बरामद किए गए हैं जिनसे यह ब्लैकमेलिंग भी किया करते थे।

PC :indianexpress.com

Loving Newspoint? Download the app now