Joke 1:
पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे… पप्पू बोला – मेरा बॉस सबको परेशान करता था,
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी।
पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था,
चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था..!
Joke 2:
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा- भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था….?
दर्शक (गुस्से में)- हां, कुचला था….! पर अब क्यों माफी मांग रही हो…..?
महिला- माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है..!!
Joke 3:
शादी की रात पति रोमांटिक अंदाज में,
नयी नवेली दुल्हन से पूछता है..
पति- इज़ाज़त हो तो मैं कुछ करूं…?
नयी नवेली दुल्हन (शर्माते हुए)- जी, मैंने तो आजतक गैरों को मना नहीं किया…
आप तो फिर भी मेरे अपने हैं..!
पति अब तक कोमा में है…!!
Joke 4:
पति और पत्नी सुबह घर से अपनी-अपनी कार लेकर निकले….
पति ऑफिस चला गया और पत्नी मार्किट चली गयी,
आधे घंटे बाद पत्नी ने पति को फोन किया….!
पत्नी बड़े प्यार से बोली- “जानू कार में एक प्रोब्लम आ गयी है,
इसके कार्बोरेटर में पानी चला गया है!”
पति गुस्से से- “तुम्हारा दिमाग तो ठीक है,
तुम्हें पता भी है कि कार्बोरेटर क्या होता है,
तुम कार बताओ कहां पर है, मैं देख लूंगा!”
पत्नी- किसी के स्विमिंग पूल में….!!
Joke 5:
एक औरत अपने बेडरुम के आईने के सामने खड़ी थी….
वह अपने आपको आईने में देखकर वह बहुत नाखुश थी…!
तभी उसके पति का वहां आना हुआ…!
वह अपने पति से कहती है- “देखो ना आजकल मै कितनी बुजुर्ग, मोटी और गंदी दिख रही हूं,
अपनी ऐसी हालत देखकर तो मेरा मूड ही खराब हो गया है….
मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरी इच्छा है कि…
आप कम से कम एक बार मेरी तारीफ कर दो!”
उसके पति ने उसकी तारीफ़ करते हुए कहा-
“अरे तुम तो कमाल हो इस उम्र में भी तुम्हारी आंखें इतनी अच्छी तरह से देख पाती है!!”
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'