इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगभग दो दिन पूर्व एक कार्यक्रम में शामिल होने जैतारण पाली पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम शुरू होते ही उनके पास एक फोन आया जो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बन गया। दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैतारण में विकास कार्यों से जुड़े एक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम की शुरुआत में उनके फोन की घंटी बज उठी और मुख्यमंत्री ने यह फोन उठा लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल का यहां अभिनंदन होना था लेकिन मंच संचालक के अनाउंस करने के बाद भी मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान फोन पर ही केंद्रित रहा और वो सबकुछ छोड़ एक कौन में खड़े होकर फोन पर बात करने लगे। पहले तो मंच पर बैठे-बैठे ही उन्होंने बात की और उसके बाद खड़े होकर मंच के एक कोने में जाकर शर्मा ने तकरीबन 3 मिनट तक उस फोन पर बात की है। जब तक पूरा मंच और पूरा कार्यक्रम ठहर सा गया।
देखते रहे साथ गए मंत्री
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और जोराराम कुमावत भी मौजूद रहे, वे भी इस फोन से असहज व हैरान नजर आए। पूरे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के इस जरूरी फोन कॉल की चर्चा रही। लोग अब अपने-अपने नजरिये से कयास भी लगा रहे हैं की आखिर किसका फोन आया था।
pc- navbharat,youtube
You may also like
सना मीर को हुआ अपनी गलती अहसास, आजाद कश्मीर वाले बयान से मचा है बवाल, सोशल मीडिया पर दी अब सफाई
पदक तालिका में ब्राज़ील शीर्ष पर मज़बूत, डेब्रुनर ने जीता चौथा स्वर्ण
उदयपुर में आज 3 अक्टूबर को बिजली रहेगी बंद, जानें किन क्षेत्रों में रहेगा असर
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
दुनिया के इस शहर में मिलती है` 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए