इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की बहुचर्चित एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक के खिलाफ युवाओं का आंदोलन अब 100वें दिन जारी है। ऐसे में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। शुक्रवार रात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से जारी है और ये संघर्ष जरूर जीत में बदलेगा।
बेनीवाल ने लिखा शहीद स्मारक पर आंदोलनकारी युवाओं ने तिरंगे के तीन रंगों वाले गुब्बारे लगाकर यह साफ कर दिया कि हम थके नहीं हैं, रुके नहीं हैं और झुके कभी नहीं हैं, धरना स्थल पर युवाओं की भीड़ लगातार बनी हुई है, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि युवाओं का ये जज्बा ही हमें मजबूती देता है।
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ युवाओं में गुस्सा है, इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है, 1 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की बहस पूरी हो चुकी है, लेकिन राज्य सरकार का जवाब आना बाकी है।
pc- sj
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी कोˈ बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आरामˈ से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देतीˈ हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
इतिहास के पन्नों में 09 अगस्त: करो या मरो के नारे के साथ शुरू हुआ था भारत छोड़ो आंदोलन
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे की मौतˈ चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी