इंटरनेट डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने मंगलवार को कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इकाना स्टेडियम में अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया। अपनी इस पारी के साथ जितेश ने एमएस धोनी का महारिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।
सफल रनचेज के दौरान छठे या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जितेश शर्मा के नाम हो गया है। उन्होंने 33 गेंद में 81 रन की पारी खेली। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था, उन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे। वहीं चौथे नंबर पर 47 बॉल पर 70 रन के साथ कायरन पोलार्ड हैं।
pc- espncricinfo.com
You may also like
कोरबा : चारपारा कोहडिया के मुक्तिधाम में सफाई अभियान
कोरबा : कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से न रहे वंचित : विधायक प्रेमचंद
सपा नेता समेत 56 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मंत्री पंकजा मुंडे ने भेड़ाघाट स्थित मां नर्मदा के बीच लोकमाता अहिल्या द्वारा स्थापित शिवलिंग का किया पूजन
दिल्ली में पहला 'शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर' बनकर तैयार, 31 मई को उद्घाटन