इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की वास्तु नियम हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होते है। नया घर बनावाने को लेकर इन नियमों को बहुत ध्यान में रखना पड़ता है। ऐसे में आपको घर में वास्तु के कुछ उपायों का खास ध्यान रखना चाहिए। खासकर मुख्यद्वार, पिलर, फर्श, बाॉथरुम, प्लाट के आकार आदि को लेकर।
किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
घर का मुख्य द्वार पूरे घर में सबसे बड़ा होना चाहिए। इससे बड़ा कोई भी द्वार नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आपको घर में मुख्य द्वार हाई क्वालिटी वाली लकड़ी से बना होना चाहिए और घर के अन्य दरवाजों से ऊंचा होना चाहिए।
पिलर की संख्या
घर में पिलर बना रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि पिलर या कॉलम की संख्या सम होनी चाहिए, विषम संख्या में पिलर ना बनवाएं। घर में पर्याप्त जगह खिड़की और दरवाजे बनवाएं। घर में धूप और हवा अच्छे से आनी चाहिए।
pc- tv9
You may also like
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल` बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
केवल फाइलों तक सीमित न रहें वरिष्ठ अधिकारी, धरातल पर उतरकर परियोजनाओं की देखें प्रगति: मुख्यमंत्री
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः मुख्यमंत्री
क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते` हुए फटे हुए चप्पल देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!
1971 युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक की चौंकाने वाली स्वीकार्यता