इंटरनेट डेस्क। बालीवुड अभिनेता बॉबी देओल आज कल फिल्मों में निगेटिव रोल खूब निभा रहे है। आश्रम, एनिमल और हालिया रिलीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बाद एक बार फिर बॉबी अपने नए अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं। विलन के अवतार में एक बार फिर बॉबी देओल पर्दे पर आपको दिखेंगे।
बॉबी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसका नाम अभी फाइनल तय नहीं किया गया है। इस पोस्टर को शेयर करते लिखा, पॉप कॉर्न वॉप कॉर्न ले आओ, शो शुरू होनेवाला है। पोस्टर के साथ ही फैन्स की दीवानगी भी खूब दिखने लगी हैं।
जानकारी के अनुसार इस नए पोस्टर में बॉबी एक ट्वीड जैकेट, डार्क रिम वाले चश्मे, और आंखों में वही खतरनाक चमक लिए नजर आ रहे हैं। सॉल्ट एंड पेपर लुक में बॉबी के बालों की बड़ी लटें दिख रही हैं। इस पोस्ट पर बताया गया है कि वो इस फिल्म में बतौर प्रफेसर नजर आनेवाले हैं। हालांकि, ये रोल शातिर और खलनायक दिख रहा है।
pc- navbharat
You may also like
स्वदेशी सामानों की खरीददारी से होता है रोजगार सृजन : मनोरमा मौर्या
नाबालिग से गलत काम के दोषी को आजीवन कारावास
नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में मप्र की रंजना ने 3000 मीटर रेस वॉक में जीता स्वर्ण पदक
दिल्ली का शेर और छत्तीसगढ़ में सुशासन के सूत्रधार, मदन लाल खुराना और रमन सिंह का जीवन सेवा और संघर्ष की मिसाल
प्रधानमंत्री मोदी से मिले मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना, कई मुद्दों पर हुई बातचीत