इंटरनेट डेस्क। यूपी के वाराणसी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों होश उड़े पड़े है। बता दें कि यहां 10 साल के बच्चे ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अवैध संबंध का राजफाश होने के डर से रामनगर में महिला के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर बच्चे की हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में बच्चे के मां की भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी। रामनगर क्षेत्र निवासी एक महिला के पति का दो साल पहले निधन हो चुका है। वह अपने 10 साल के बेटे सूरज शर्मा, छह साल की बेटी के साथ रहती थी। पुलिस के अनुसार गोलाघाट निवासी फैजान का महिला से अवैध संबंध था। बीते दिनों सूरज ने फैजान को मां के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। इसके बाद उसे राज खुलने के डर सताने लगा, फैजान सोमवार शाम को सूरज को बावन बीघा मैदान में ले आया। जहां अपने दोस्त गोला घाट निवासी राशिद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं छिपा दिया।
महिला ने दर्ज कराया मामला
खबरों की माने तो इधर रात में महिला ने बेटे के अपहरण का केस दर्ज कराया। इस आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। सर्विलांस टीम की मदद से महिला के प्रेमी फैजान तथा उसके दोस्त राशिद को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने वारदात कबूल की। इसके बाद आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर भागने लगा तो मुठभेड़ में जख्मी हो गया।
pc- bodyandsoul.com
You may also like
लाल किले से बोले पीएम मोदी, "भारत की नदियों का पानी दुश्मनों को सींच रहा है"
साहब मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है सेक्स, मां कहती है चुपचाप कराती रहो, युवती ने दर्ज कराया मामला
14 साल की कच्ची उम्र में 55 साल कीˈ नौकरानी संग बनाया था संबंध उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो
मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी