इंटरनेट डेस्क। वैसे तो किसी को बताने की आवश्यक्ता नहीं हैं कि पानी पीना सेहत के लिए जरूरी है, लेकिन अगर इसे गलत समय पर पिया जाए, तो ये फायदे की जगह नुकसान भी कर सकता है। खासकर पानी पीने के तुरंत बाद कुछ चीजों का सेवन करना शरीर के लिए सही नहीं है। ऐसे में आज जानते हैं की पानी पीने के बाद किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
दूध और दूध से बनी चीजें
आपको पानी का सेवन करने तुरंत बाद दूध और दूध से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप पानी पीने के तुरंत बाद दूध या दूध से बनी चीजें खाते हैं, तो यह मेटाबॉलिज्म को धीमा कर सकती है।
केला
पानी पीने के तुरंत बाद ही आपको केला भी नहीं खाना चाहिए। यह एक हेल्दी फल है, लेकिन इसे पानी पीने के तुरंत बाद खाने से गंभीर अपच हो सकता है।
मूंगफली और तले हुए मेवे
पानी पीने के तुरंत बाद ही आपको मूंगफली और भुने हुए मेवे नहीं खाने चाहिए। ये शरीर में गर्मी पैदा करते हैं, पानी पीने के बाद इन्हें खाने से गैस्ट्रिक समस्या और खांसी हो सकती है।
pc- healthshots.com
You may also like
भारत में 10 में से 4 लोग डायबिटीज के खतरे से बेखबर, जानें लक्षण और इससे कैसे करें बचाव
पीएम मोदी के विजन को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है : ब्रजेश पाठक
बचपन में अंधेपन की समस्या की वजह आंख से ही नहीं, बल्कि दिमाग से भी जुड़ा होता है, समय रहते पहचान जरूरी
भारत की जीडीपी अगले तीन वर्षों में सालाना 6.8 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान : एसएंडपी ग्लोबल
भिखारी निकली लखपति, एक बेटा विदेश में तो दूसराˈ बड़ा व्यापारी, जानें रोड पर क्यों मांग रही थी भीख