इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी हैं और आज दूसरा दिन है। मां दुर्गा के भक्त पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ इस पावन पर्व को मनाते हैं। माना जाता है कि इन नौ दिनों में किए गए छोटे-छोटे उपाय घर की नकारात्मकता को दूर करके सुख-समृद्धि को बढ़ाते है, तो चले जानते हैं आज इन उपायों के बारे में।
मुख्य द्वार पर सजावट करें
नवरात्रि में घर के मुख्य दरवाजे पर तोरण, आम या अशोक के पत्तों की सजावट जरूर करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
उत्तर-पूर्व दिशा को साफ रखें
घर का ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा सबसे पवित्र माना जाता है। नवरात्रि के दिनों में इसे हमेशा साफ-सुथरा और रोशनी से भरपूर रखें।
घर में रखें दीपक और धूप
हर दिन सुबह-शाम घर में दीपक और धूपबत्ती जलाएं। खासकर मंदिर वाले स्थान पर घी का दीपक लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। नवरात्रि के दिनों में तुलसी को जल दें और शाम को उसके पास दीपक जलाएं।
pc- outlookindia.com
You may also like
प्रियंका गांधी ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं, मां सिद्धिदात्री से सुख-समृद्धि की कामना
इंडियन रेसिंग फेस्टिवल राउंड 3 : कारी मोटर स्पीडवे पर 4-5 अक्टूबर के बीच हाई-वोल्टेज एक्शन
रईस खानदान का ये फ्लॉप एक्टर सीईओ बनकर चलाते हैं ₹10,000 करोड़ की कंपनी, कमाई के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को देते हैं टक्कर
Uttar Pradesh: बहू को अकेली देख बिगड़ी ससुर की नियत, फिर करने लगा…
अब शेयर के बदले मिलेगा ज्यादा लोन, पड़ोसी देशों में भी भारतीय रुपए का दबदबा बढ़ाने के लिए RBI ने दी खास मंजूरी