Joke 1:
टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।
Joke 2:
टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संजू नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा।

Joke 3:
अंग्रेज को मच्छर काट रहे थे
उसने सारी लाइट बंद कर दी
तभी रूम में जुगनू आ गया
अंग्रेज़- OMG! इंडिया
का मच्छर इतना एडवांस है,
साला टॉर्च लेकर ढूँढ
रहा है।
Joke 4:
संता : ये तुम हर पेग के बाद
जेब से निकालकर
क्या देखते हो?
बंता: बिवी की फ़ोटो,
जब सुंदर लगेगी तो
इसका मतलब
चढ़ गयी है।

Joke 5:
आज सुबह मैं जेसे ही घर से निकला
एक बिल्ली मेरा रास्ता काट गई।
मैं वहीं रुक गया
तो बिल्ली हँसते हुए बोली
अबे निकल जा तेरी तो
शादी हो चुकी है।
अब इससे बुरा तेरा क्या होगा।
You may also like
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे
फिल्म लेट्स प्ले गेम में 'नीता' का किरदार चुनौती और सुनहरा अवसर: युक्ति कपूर
Bihar Crime News: बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, कैमूर में चोर ने चोरी के दौरान अपने ही दोस्त को मारी गोली
बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेगी बिहार की जनता: प्रशांत किशोर