इंटरनेट डेस्क। कुछ दिनों से बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है। 10 नवंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उन्होंने जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ी। 11 नंवबर को कई न्यूज चैनलों ने उनके निधन की खबर भी चला दी, लेकिन फिर उनकी बेटी ईशा ने इन खबरों को अफवाह बताया। अब घर्मेंद्र घर वापस आ गये है।
अस्पताल से मिली छुट्टी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो धर्मेंद्र को 48 घंटों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह अपने परिवार संग सही सलामत घर वापस आ गए हैं। हालांकि, अभी उनकी हालत में कितना सुधार है, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। 89 साल के धर्म पाजी की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिवार और फैंस की चिंता बढ़ गई थी। अभिनेता के चाहने वाले दिन और रात उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे।
आई थी ये खबर
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार 10 नवंबर को खबर आई थी कि धर्मेंद्र को सांस लेने में तखलीफ हो रही थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर की निगरानी में एक्टर का इलाज चला। इस दौरान ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि अभिनेता की हालत ज्यादा गंभीर हो गई है और इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया।
pc- livetimes.news,moneycontrol.com, ndtv.in
You may also like

अदाणी पोर्ट्स टीएनएफडी फ्रेमवर्क को अपनाने वाली भारत की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनी

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

ठंड में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत

IND vs SA: पहले टी ब्रेक, फिर होगा लंच... बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट का टाइम भी बदल दिया

पेड़ से आमˈ गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं﹒





