इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने अजमेर में कांग्रेस पर निशाना साधा। जन संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मां की बात उद्बोधन की सराहना की। उन्होंने जीएसटी के फायदे गिनाते हुए कहा कि आज देश की 99 प्रतिशत वस्तुएं 0 से 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आ चुकी हैं, जिससे आम जनता और व्यापारी दोनों को राहत मिली है।
इसके साथ ही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी को सबसे कमजोर प्रधानमंत्री कहने वाले ट्वीट पर सीपी जोशी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उन पर आरोप लगाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस ने ही चीन को हजारों हेक्टेयर जमीन सौंप दी, कश्मीर को भारत से अलग कर धारा-370 लागू कर दी, इस मुद्दे को यूएनओ में ले जाकर देश को शर्मिंदा किया।
खबरों की माने तो जोशी ने आरोप लगाया कि 60 सालों तक कांग्रेस ने देश को धर्म, जाति और पंथ के आधार पर बांटने और आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने मात्र 11 वर्षों में पूरे देश को परिवार मानकर विकास की नई इबारत लिखी है।
pc- ndtv raj
You may also like
ये दौर खत्म हुआ! रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, हिटमैन की बात सच साबित हुई
ऋषभ शेट्टी की कंतारा चैप्टर 1: धमाकेदार वीकेंड, बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ पार
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है` ये पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
जीएसटी सुधारों से आम आदमी के सपने हुए पूरे, गाड़ियों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कीमतों में आई कमी : प्रल्हाद जोशी
कर्तव्य पथ पर 'किड्स मैराथन' का आयोजन, देश की नई पीढ़ी को फिटनेस का संदेश