इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी कभी कए दूसरे के साथ में रिलेशनशिप में थे। बताया जाता हैं कि दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती कायम है। इन सबके बीच बीते दिन संगीता बिजलानी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।
बता दें कि इस बर्थ डे पार्टी में सलमान खान से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे, हालांकि फोटोग्राफरों के लिए पोज़ देते समय सलमान काफी उदास दिखे। इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे, वह काफी फिट दिख रहे थें।
ऐसे में कैमरों के लिए पोज़ देते हुए सलमान काफी सीरियस नजर आ रहे थे उनके हाव-भाव ने फैंस और पैपराज़ी का ध्यान खींचा। हालांकि, जब उन्होंने एक नन्हे फैन को देखा और बच्चे से बातचीत करने लगे, तो उनका मूड बदल गया।
pc- india today
You may also like
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
सर्राफा डकैती कांड : गैंग के दो और आरोपित पर लगा रासुका
खंडवा में धूने वाले दादाजी धाम में भगदड़ जैसे हालात, मशाल जुलूस के दौरान भक्तों ने तोड़ी बेरिकेडिंग
भोपालः मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे न्यू मार्केट, ठेले से खरीदे फल
सूर्या सेठुपति ने पिता विजय सेठुपति से मिली सलाह का किया खुलासा