Joke 1:
पप्पू ने गुस्से में अपनी पत्नी को फोन लगाया..
पप्पू- कहां रह गई रात के 12:00 बज गए हैं?
इतनी रात में किसके साथ है??
पत्नी- अरे जानू यहां जाम लगा है
पप्पू- ओ हो तो कब तक आओगी
पत्नी- पता नहीं क्योंकि अभी तो पहला ही जाम लगा है
Joke 2:
एक लड़की साधु के पास गई और बोली…
लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है. मैं क्या करूं?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, भोलापन है!

Joke 3:
लड़की- सर, मेरा बॉयफ्रेंड 2 दिन से गायब है
पुलिसवाला- घर से कुछ बताकर निकला था क्या?
लड़की- मैंने उससे मूवी की टिकट मंगाई थी
पुलिसवाला- तुम चिंता मत करो, चलो मैं दिखा लाता हूं मूवी
Joke 4:
एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था।
लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..

Joke 5:
एक कंजूस बाप ने बेटे को नया चश्मा दिला दिया.
अगले दिन बेटा कुर्सी पर बैठा कुछ सोच रहा था.
कंजूस पिता ने आवाज लगाई- क्यों बेटे पढ़ रहे हो?
बेटा–नहीं पिताजी
पिता- तो कुछ लिख रहे हो?
बेटा- जी नहीं, पिताजी
पिता (गुस्से से)- तो फिर चश्मा उतार क्यों नहीं देते?
तुझे तो फिजूलखर्ची की आदत पड़ गई है.
You may also like
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
वो भारतीय फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजी तालियां
Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान
मुस्कान बेबी ने ऑरेंज सूट में किया कमरतोड़ डांस, अदाएं ऐसी कि बूढ़े भी हो गए जवान!
25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से