इंटरनेट डेस्क। सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है। इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता भी है। इन योजनाओं में से ही एक हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना के जरिए कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आप जुड़ सकते हैं लेकिन उसके लिए पात्रता जरूर चेक कर ले।
योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिलते हैं?
पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको सबसे पहले प्रशिक्षण दिया जाता है और जब तक ये ट्रेनिंग चलती है तब तक लाभार्थियों को रोजाना 500 रुपये स्टाइपैंड के तौर पर दिया जाता है। लाभार्थियों को टूलकिट खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए जाते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन देने का भी प्रावधान है और ये लोन आपको सस्ती ब्याज दर पर दिया जाता है।
कौन जुड़ सकता है योजना से?
आप मूर्तिकार हैं, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, जो नाव निर्माता हैं, जो ताला बनाने वाले हैं, जो लोग राजमिस्त्री हैं, धोबी और दर्जी, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, जो अस्त्रकार हैं, अगर आप सुनार हैं, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई यानी बाल काटने वाले, मालाकार, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर और जो लोग लोहार हैं वो इसके लिए पात्र है।
pc- ITRC
You may also like
UP ATS Arrested Two Pakistani Spies : दो पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने एक को दिल्ली और दूसरे को वाराणसी से धर दबोचा
LVMH की चुनौतियाँ: चीन में मंदी का असर लग्जरी बाजार पर
कान फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या राय का सिंदूर: क्या है इसके पीछे की कहानी?
बिहार में एक साथ होगा 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर, 27 मई से होगी शुरुआत, जानिए पोस्टिंग डिटेल
'मोदी जी दो शब्द तो बोल देते', बीकानेर में सेप्टिक टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत पर डोटासरा का फूटा गुस्सा