इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के आईपीएस ऑफिसर पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में काग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस को निशाने पर लिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा है कि इनकी नफरती सोच ने समाज में जहर भर दिया है, जिसके कारण दलित, मुस्लिम और आदिवासी न्याय की उम्मीद खोते जा रहे हैं।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूरन कुमार रोहतक रेंज कर आईजी पद पर तैनात थे। कुमार ने कथित तौर पर चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली थी। मंगलवार को उनके कमरे से उनका शव बरामद किया गया था। जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लिखकर मानसिक उत्पीड़न और अपमान का आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा
खबरों की माने तो राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है। जब एक आईपीएस अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें, तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा। वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर राहुल गांधी ने हाल ही में रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या और सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश का भी जिक्र किया।
pc- thenewsminute.com
You may also like
हर दिन कितनी खाएं हल्दी? एक्सपर्ट ने बताई सही मात्रा और फायदे
बिहार : जीतन राम मांझी ने एनडीए एकता पर दिया जोर, कहा- नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री
'मेक इन इंडिया' के नाम पर हो रहा झूठा प्रचार: अजय राय
डिस्काउंट ब्रोकर ज़ेरोधा पर 64 दिन के बच्चे का अकाउंट, नितिन कामथ ने खुद बताया यह कैसे हुआ
वन नाइट स्टैंड "वन नाइट स्टैंड क्या है?"