इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वो सरकार को किसी ना किसी मुद्दे पर घेरते रहते है। हाल ही में झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी तो वहीं कई बच्चे घायल हो गए थे। ऐसे में डोटासरा ने अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात की है साथ ही परिजनों से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा तो अपर्याप्त है और जो दिया गया है, वह मुआवजा नहीं है, सरकार की प्राथमिकता में हालचाल पूछना ही नहीं है तो हालचाल छोड़ दीजिए, डोटासरा ने कहा कि यह हम सभी के लिए प्रश्नचिन्ह है, यह किसी भी पार्टी की बात नहीं है, हमें सोचना चाहिए कि इतने साल बाद भी हमारे बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं है।
खबरों की माने तो पीसीसी चीफ ने कहा, मुख्यमंत्री को मुलाकात करनी चाहिए और यहां आना चाहिए ऐसी क्या व्यस्तता है या क्या खौफ है, हादसे वाले दिन हम आते तो कहा जाता कि राजनीति करने आए हैं, आज यहां जिम्मेदार पार्टी के मुखिया होने के नाते आया हूं, हम बच्चों और परिवारों को संबल देने आए हैं, राजनीति करने नहीं आए। उन्होंने कहा कि अब इस दिशा में प्रयास करने होंगे, ताकि आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाएं ना हों।
pc- abp news
You may also like
बिजनौर: जंगल में घास काटने गई महिला पर तेंदुए का हमला, दर्दनाक मौत
ओयो होटल से जुड़ा एक मजेदार वीडियो हुआ वायरल
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal), 8 अगस्त 2025 : वृषभ, कन्या और मकर राशि के लिए भाग्यशाली रहेगा आज का दिन, पाएंगे शुभ योग से अप्रत्याशित लाभ
आज का मौसम 8 अगस्त: यूपी, बिहार से लेकर उत्तराखंड तक दिखेगा बारिश का रौद्र रूप, जानिए अपने शहरों का हाल
रिफाइंड तेल के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें इसके खतरनाक पहलू