Next Story
Newszop

India-Pak tension: बीएसएफ की LOC पर बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश करते जैश के 7 आतंकियों को उतारा मौत के घाट

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को खत्म कर दिया है। इसके बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान सीमा से लगातार नापाक हरकते कर रहा है। 8 और 9 मई की दरमियानी रात सीमा पार से एक बार फिर उसने उकसावे वाली हरकतें की है, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सांबा सेक्टर में जैश के 7 आतंकी ढेर
वहीं एक बड़ी खबर यह हैं की जम्मू के सांबा जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया हैं। बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। 10 से 12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बताया जा रहा है कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी थे।

कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गई। बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हादसे में नरगिस बेगम नाम की महिला की मौत हो गई है।

PC- parbhat khabar

Loving Newspoint? Download the app now