Joke 1:
भारत एक मात्र ऐसा देश है
जहाँ लोग लड़ाई के वक्त बोलते है –
तू हाथ लगा के तो दिखा
और लड़ाई करने के बाद बोलते है –
अबे तूने हाथ कैसे लगाया
Joke 2:
इतना रोया था वो लड़का अपनी महबूबा को
iPhone गिफ्ट कर के कि पूछो मत…
जब रात 3 बजे तक वो सुनता रहा –
“आपके द्वारा डायल किया गया नंबर अभी व्यस्त है,
कृपया कुछ देर बाद प्रयत्न करें”

Joke 3:
टीचर – भगवान राम वनवास के लिये कब निकले थे ?
पप्पू – 9.15 (सवानव) बजे
टीचर – ऐसा कैसे कहा तुने ?
पप्पू – सर “वनवास” को उल्टा कर के पढ़िये
उसके बाद से टीचर ने पढ़ाना छोड़कर रामकथा सुनाना शुरु कर दिया।
Joke 4:
पप्पू 50 रोटी खाने के कारण उसे सर्कस में जॉब मिली
1st Show – 50 रोटी खा ली
1 घंटे बाद 2nd Show – फिर से 50 रोटी
3rd Show House Full…
4th शो शुरु हुआ तब पप्पू गायब
टेंशन में सर्कस वाले पप्पू के घर ढूंढने गये
तो पप्पू वहाँ बैठे बैठे रोटी खा रहा था
सर्कस वाले – यहाँ क्या कर रहे हो, चलो वहाँ शो चालू हो गया है
पप्पू – सालों क्या 24 घंटे नोकरी ही करने की ? क्या खाना खाने भी घर ना आऊ ?

Joke 5:
लड़का – तू खाली बोल, कौन-सा फोन चाहिये,
एक झटके में लाके दूँगा तुझे
गाँव की लड़की – वो जो थोड़ा-सा सेब खाया हुआ है न वो
लड़का – अरे पागल है क्या,
वैसा झूठा फोन थोड़ी न लाऊँगा मेरी जान के लिये
You may also like
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान
पदाधिकारियों व विचार परिवार की शक्ति से भाजपा जीतेगी एमएलसी चुनाव : सन्तविलास शिवहरे
एसडीएम सदर ने लेखपालों को दिए सख्त निर्देश, आवेदकों को समय पर मिले सभी सेवाओं का लाभ
कन्नौज: नरेंद्र कुमार झा जिले के नए जनपद एवं सत्र न्यायाधीश