इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर बुधवार को चर्चा हुई। इस दौरान अमित शाह के भाषण से पहले सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। विपक्षी सांसदों नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति को लेकर सरकार पर हमला किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच तीखी बहस हुई है। खड़गे ने कहा है कि राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया है।

विरोध हुआ था शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे पहले सदन में शाह का संबोधन शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल के सांसद पीएम मोदी द्वारा जवाब ना दिए जाने को लेकर नारे लगाने लगे। इसके बाद शाह ने उन्हें शांत करने की कोशिश करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले मुझ से ही निपट लो। शाह ने कहा, प्रधानमंत्री जी अपने ऑफिस में हैं। आपको उनको ज्यादा सुनने का शौक है क्या? भई पहले मुझ से निपट लो, काहे को प्रधानमंत्री को बुला रहे हो और तकलीफ होगी।

खड़गे ने किया पलटवार
खबरों की माने तो अमित शाह के इस बयान पर सदन में ठहाके भी लगे। इसके बाद विपक्षी सांसदों का शोर बढ़ने के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उनकी बातें रखने का मौका दिया दिया। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में सवालों का जवाब ना देकर सदन का अपमान किया है। उन्होंने आगे अमित शाह को संबोधित करते हुए कहा, “हम ये नहीं कह रहे कि आप जवाब देने के काबिल नहीं हैं। हम आपको निपटाएंगे, आप हमें निपटाना, हम ये खेल भी खेलेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री उपस्थित होते हुए भी इस सदन में नहीं आते हैं तो यह सदन का अपमान है।
pc-tehelka.com, india today,newindianexpress.com
You may also like
Israel-Hamas: राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गाजा में गोलीबारी, 48 की मौत
iPhone Sales: Q3 में बंपर बिक्री! आईफोन ने बनाया रिकॉर्ड, Apple ने बेचे 3 अरब से ज्यादा फोन
लंपी रोग को लेकर अपडेट, केंद्र ने बताया 10 राज्यों के गोवंश संक्रमित, 28 करोड़ का हुआ टीकाकरण
भारत का चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ेगा, अगले सीजन में निर्यात 20 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, स्पीकर ने सदन में रचनात्मक संवाद की अपील की