इंटरनेट डेस्क। आरएसएस के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के बयान ने नई बहस छेड़ दी है। भागवत ने रिटायरमेंट की उम्र को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह मैंने कभी नहीं कहा कि 75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए। इस बयान पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि न रिटायर होऊंगा, ना होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। यह दोहरापन अच्छा नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संघ शताब्दी वर्ष के मौके पर विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि 75 की उम्र में न तो वे खुद सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं और न किसी को रिटायर होने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पद छोड़ दूंगा या किसी और को संन्यास ले लेना चाहिए।
राजनेताओं के 75 वर्ष में सेवानिवृत्त होने के बयान पर उन्होंने कहा कि संगठन में स्वयंसेवक को कार्य सौंपा जाता है, भले ही वे चाहें या ना चाहें। संघ हमें जो कहता है, हम करते हैं। भागवत ने कहा, संघ काशी और मथुरा के आंदोलनों को समर्थन नहीं करता। स्वयंसेवक इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
pc- thefederal.com
You may also like
किशोर` लड़कियों में पहली बार पिरियड्स आने पर शरीर देता है ये 3 संकेत, हर मां को पता होना चाहिए
यह` पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा
'यहां MBBS करने मत आओ, फंस गए तो...', भारतीय ने खोले इस देश की यूनिवर्सिटी के 8 बड़े 'राज'
'कोयल' की नई उड़ान! सिर्फ आवाज से मिनटों में तैयार हो जाएगा VIDEO
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में 44% की वृद्धि, नोएल टाटा के लिए बड़ी सफलता