इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं की एक टीम तैनात की गई है। इस चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी के दिग्गज नेता पश्चिमी चंपारण से लेकर कोसी के महत्वपूर्ण गढ़ तक के क्षेत्रों में नजर आएंगे।

40 स्टार प्रचारक उतरेंगे मैदान में
बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के नाम शामिल हैैं।

इनकों भी मिली हैं जगह
इनके अलावा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। स्मृति ईरानी, केशव प्रसाद मौर्य, साध्वी निरंजन ज्योति, पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ के नाम भी बिहार के लिए बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
pc- etv bharat, ptinews.com, business-standard.com
You may also like
जबलपुरः होटल के कमरे से मिली लाश, सल्फास का पैकेट मिला
रांची उपायुक्त ने दिवाली, काली पूजा और छठ की तैयारी को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
आदिवासी महारैली में हाथ से माइक छीनने पर फफक कर रोने लगी निशा भगत
चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी : मुख्यमंत्री
धूमधाम से मनेगा झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ : स्पीकर