इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनावों के बीच में एक बड़ी खबर हैं और वो ये की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने अल्टीमेटम जारी किया है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना दूसरा वोटर आई कार्ड जमा करा दें। दरअसल यह मामला उस दूसरे (वोटर आईडी) से जुड़ा है, जिसे तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सार्वजनिक किया था।
क्या कहा था तेजस्वी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेजस्वी ने प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और इसी दौरान उन्होंने एक दूसरा वोटर आईडी दिखाया था, लेकिन, जांच के बाद जिला प्रशासन ने उस वोटर आईडी को फर्जी करार दे दिया है।
जिला प्रशासन की जांच में सामने आया है कि यह ईपीआईसी नंबर चुनाव आयोग या जिला प्रशासन द्वारा कभी जारी ही नहीं किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, इस नंबर का रिकॉर्ड किसी भी सरकारी डेटाबेस में मौजूद नहीं है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी को अल्टीमेटम दिया हैं की दूसरा वोटर आईडी 16 अगस्त तक जमा करवा दें।
pc- ndtv.in
You may also like
'उदयपुर फाइल्स' पर बवाल: सपा नेता ने नूपुर शर्मा को ठहराया जिम्मेदार, 'मुसलमानों के खिलाफ साजिश!'
राशिद खान ने स्वीकारा, सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी के लिए कर बैठे जल्दबाजी
जसप्रीत बुमराह बेस्ट नहीं! पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने इस भारतीय को बताया सर्वश्रेष्ठ
शीशे तोड़कर भागे मरीज... दिल्ली के अस्पताल में लगी भयंकर आग, 1 की मौत
सर्जरी से वापसी: सूर्यकुमार यादव संभालेंगे एशिया कप 2025 में भारत की कमान